The legendary Sachin Tendulkar believes Bumrah will be an asset to India at the upcoming World Cup and will be creating a lot of troubles for the opposition batsmen. Over the past few months, Bumrah has established his credentials as a top bowler across formats with a plethora of wickets under his belt. He is currently the number one ranked bowler in ICC ODI rankings and was also named in 2018's ICC Test and ODI teams.
#SachinTendulkar #JaspritBumrah #ICCWorldCup2019
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्हें विश्व कप में भारत का सबसे अहम खिलाड़ी करार दिया। स्पोर्टस्टार से बातचीत में तेंदुलकर ने कहा, 'मैं बुमराह की सफलता से हैरान नहीं हूं। मैंने उनके साथ समय बिताया है और उन्हें सीखते और खुद में सुधार करते देखा है। मैं हमेशा से जानता था कि ये कुछ ही समय की बात है जब वो बल्लेबाजों के लिए खतरा बनेंगे। मैंने उन्हें बेहद करीब से देखा है। साल 2015 में मैंने उन्हें जंग जीतते देखा है। केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे और मैंने कहा था कि बुमराह जरूर अपनी छाप छोड़ेंगे और उन्होंने कर दिखाया था।